इंद्रलोक कॉलोनी में धूमधाम से मनाया गया हरेला पर्व

DESK THE CITY NEWS
उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला आज इंद्रलोक कॉलोनी में बड़े उत्साह और पर्यावरणीय चेतना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी आस्था और जिम्मेदारी का परिचय दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान जामुन, कचनार, पीपल, आम, बरगद, चंपा जैसे छायादार और औषधीय गुणों से भरपूर वृक्ष लगाए गए। इन पेड़ों का चयन न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि इनका धार्मिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य से जुड़ा महत्व भी है। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर पौधारोपण किया और हरेला पर्व के महत्व को आत्मसात किया।

हरेला पर्व हमें सिखाता है कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह केवल एक लोक पर्व नहीं, बल्कि धरती माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। इस अवसर पर वृक्षारोपण करके न केवल हरियाली को बढ़ावा दिया गया, बल्कि एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में भी कदम उठाया गया।

इस आयोजन में कॉलोनी के के.डी. शर्मा, जोगिंदर आर्य, राजेश चौहान, राजेश राठौर, कमल बहुखंडी, मुख्तियार सिंह, मनोज शुक्ला, अनिल शर्मा, मनोज गोसाई, मनीष पाल, पी के शर्मा, देवेंद्र कुमार ढंकड, मीनू सैनी, सहित अनेक समाजसेवियों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।