हरक सिंह रावत ने पोंटा साहिब गुरुद्वारे में अरदास कर मांगी क्षमा

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पोंटा साहिब गुरुद्वारे पहुंचे, जो श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की पावन धरती है। सिख परंपरा के प्रति आदर व्यक्त करते हुए उन्होंने गुरु साहिब की हाजिरी में अरदास कर क्षमा मांगी। उन्होंने जोड़ा घर में संगत के जूतों की सेवा की और लंगर रसोई में भी योगदान दिया।
हाल ही में उत्तराखंड कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के कार्यक्रम के दौरान एक सिख अधिवक्ता के संदर्भ में अनजाने में बोले गए शब्दों के लिए उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही क्षमा मांगी थी। बाद में वे स्वेच्छा से बार काउंसिल कार्यालय पहुंचे और सभी अधिवक्ताओं से खुलकर बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि उनके मन में सिख समाज के लिए अत्यंत सम्मान है। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने देश और उत्तराखंड की सेवा में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो वे हृदय से क्षमा प्रार्थी हैं। उनकी भावना को समझते हुए सभी अधिवक्ताओं ने इस विषय को वहीं समाप्त कर दिया।