खोए मोबाइल फोन पाकर खिले चेहरे

पौड़ी। पौड़ी में पुलिस की तत्परता से दो मोबाइल स्वामियों को खोए मोबाइल वापस मिल गए। 25 अक्टूबर को रजनी देवी (नोएडा) का वनप्लस मोबाइल लक्ष्मणझूला क्षेत्र में खो गया था। इसके साथ ही 26 अक्टूबर को पंकज भट्ट का मोटोरोला मोबाइल बीईएल रोड पर खो गया, जिसमें महत्वपूर्ण ऑफिसियल डेटा था। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल शशिकांत ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल सुरक्षित स्वामी को सुपुर्द किया।