पारिवारिक कलह सुलझाकर दो परिवारों में खुशियाँ लौटीं

उत्तरकाशी। गलतफहमियां अक्सर परिवारों में दरार डाल देती हैं। इन्हें संवाद, समझदारी और धैर्यपूर्वक काउंसलिंग से सुलझाया जा सकता है। बुधवार को एसपी कमलेश उपाध्याय की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी द्वारा काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। महिला काउंसलिंग सैल के चार मामलों में कमेटी ने धैर्यपूर्वक मार्गदर्शन कर 2 परिवारों को समझौता कराकर आपसी सहमति से अपने घर लौटने में मदद की, जबकि 2 मामलों को सोचने हेतु अग्रिम तिथि दी गई। सत्र में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, डॉ. प्रिया त्यागी, डॉ. अनामिका क्षेत्री, राजकुमारी रमोला, नीतू राज एवं गीता उपस्थित रहीं।