शहर से देहात तक स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उठ रहे हाथ

हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में दो माह तीन दिन से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का विभागवार रोस्टर तैयार कर 31 जनवरी तक महा स्वच्छता पखवाड़ा चलाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को अभियान के तहत सिंचाई विभाग ने बैरागी कैंप क्षेत्र में नालियों की सफाई एवं झाड़ियों का कटान किया। बीएचईएल प्रशासन ने सेक्टर 4 चौराहा से डीपीएस रोड तक सफाई अभियान चलाया। 40 वाहिनी पीएसी परिसर, भारत स्काउट गाइड द्वारा हरकी पौड़ी नाई घाट, एनएचएआई के राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र, लोनिवि द्वारा सप्तऋषि एवं भारतमाता मंदिर रोड, जिला पंचायत द्वारा भूमानंद अस्पताल से संस्कृति महाविद्यालय तक सफाई अभियान संपन्न हुआ।
खण्ड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मंजरी, धर्मपुर, रोहलकी, लाठरदेवा, हरजोली और अकबरपुर झोझा में सफाई सुनिश्चित की। रावली महदूद में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान संचालित हुआ।
इन प्रयासों से जनपद में साफ-सुथरी और स्वच्छ वातावरण का असर धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखने लगा है, जिससे हरिद्वार को एक सुंदर एवं स्वच्छ तीर्थ नगरी बनाने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं।