गुरू ही करते हैं राष्ट्र उत्थान का कार्य
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक राकेश ने कहा कि अंधकार से उजाले की ओर ले जाने के लिए जो कार्य करते हैं, वह गुरु कहलाते हैं और यह गुरु ही राष्ट्र उत्थान के लिए कार्य करते हैं। यह बात उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में गुरु पूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि केवल इसी माह में संघ के लिए गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संघ के लिए विभिन्न कार्य किया जा रहे हैं, जिसमें स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर वीर प्रताप चौहान, रजनीश चौहान, पुष्पेंद्र चौहान, योगेश चौहान, आदित्य चौहान, अंश प्रताप, मुनेश चौहान आदि उपस्थित थे।