गुरू हरगोबिंद साहिब थे महान योद्धा: जगजीत सिंह

गुरू हरगोबिंद साहिब थे महान योद्धा: जगजीत सिंह

 

DESK THE CITY NEWS

हरिद्वार। सिक्ख समाज के 6वे गुरु व मीरी पीरी के मालिक गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व और आषाढ़ महीने की संक्रांत पर कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम स्थित गुरुद्वारे में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार में बीबी जसप्रीत कौर पटियाला वाले, हरजीत कौर, सरबजीत कौर ने कीर्तन व संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने कथा और गुरु हरगोबिंद साहिब की जीवनी पर प्रकाश डालकर संगत को निहाल किया।
इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब महान योद्धा थे। उन्होंने अकाल तख्त साहिब का निर्माण किया और मीरी पीरी की स्थापना कर सिक्खों को सांसारिक और आध्यात्मिक अधिकार दिए। जिससे मनुष्य सांसारिक और आध्यात्मिक भक्ति के बीच संतुलन बनाए रखे। उन्होंने कहा कि परमात्मा जीवन देने वाला है। अपने जीवन को सेवा, भलाई के मार्ग पर चलकर व्यतीत करना चाहिए। सदैव परमात्मा के आगे विश्व शांति, प्रेम सौहाद्र, भाईचारे की अरदास करें। इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, संत तरलोचन सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, निशिका, सुखमीत कौर, सिमरन कौर, नैनी महेंद्रू, हरमीत कौर, महिंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह बिट्टू, रमनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, विक्रम सिंह, करमजीत सिंह, रविंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, जगजीत सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *