गुलदार ने दो बकरियों को बनाया निवाला, चार घायल, गांव में दहशत

DESK THE CITY NEWS
विकासनगर। विकासनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुलाकी वाला में गुलदार ने मंगलवार की रात आतंक मचा दिया। गुलदार के हमले में दो बकरियां मारी गईं, जबकि चार अन्य बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्राम पंचायत निवासी इस्लाम के घर के पास जंगल से सटा इलाका है। उन्होंने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे अचानक बकरियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। शोर सुनकर जब वे बाहर निकले तो गुलदार उनकी गौशाला में घुसा हुआ था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि दो बकरियां मृत पड़ी थीं और चार बकरियां घायल अवस्था में थीं।
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान सलीम अहमद ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा राजू राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
सहसपुर रेंज के रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि इससे पहले क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट नहीं देखा गया था। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और पीड़ित को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत निवासी इस्लाम के घर के पास जंगल से सटा इलाका है। उन्होंने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे अचानक बकरियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। शोर सुनकर जब वे बाहर निकले तो गुलदार उनकी गौशाला में घुसा हुआ था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि दो बकरियां मृत पड़ी थीं और चार बकरियां घायल अवस्था में थीं।
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान सलीम अहमद ने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा राजू राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
सहसपुर रेंज के रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि इससे पहले क्षेत्र में गुलदार का मूवमेंट नहीं देखा गया था। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और पीड़ित को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।