श्रीकोट में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में मंगलवार सुबह एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। हाल ही में इसी गांव में गुलदार के हमले में चार वर्षीय बच्ची की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रशासन और वन विभाग ने रातभर अभियान चलाया।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे, साथ ही ट्रेंकुलाइज स्नाइपर तैनात किए गए। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही थी। डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े ने कहा कि गुलदार घटनास्थल से करीब 30 मीटर दूर लगाए पिंजरे में फंसा। पशु चिकित्सक उसकी उम्र, लिंग और स्वास्थ्य जांच करेंगे तथा यह भी पता लगाया जाएगा कि वह आदमखोर है या नहीं।