जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत हुआ शिकायतों का निस्तारण

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत तीन विकासखण्डों बहादराबाद, नारसन और खानपुर में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए गए। विकासखण्ड बहादराबाद में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। नारसन ब्लॉक में 28 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 12 का तुरंत निस्तारण हुआ, जबकि खानपुर ब्लॉक में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई।
शिविरों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, आपूर्ति, मनरेगा, श्रम, पंचायती राज, आयुर्वेदिक, मत्स्य एवं डेयरी विभागों के स्टॉल लगाकर आम जनता को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 88 लोगों की जांच की और दवाइयाँ वितरित कीं। पशुपालन विभाग ने 17 क्रेडिट कार्ड फार्म और 25 पशुपालकों को दवाएँ उपलब्ध कराईं। उद्यान विभाग ने 35 किसानों को योजनाओं की जानकारी दी और 15 आवेदन फार्म वितरित किए। मनरेगा के तहत 73 लोगों के जॉब कार्ड बनाए गए। समाज कल्याण, सहकारिता, कृषि, पूर्ति और श्रम विभागों द्वारा भी लोगों को विभिन्न योजनाओं एवं प्रमाणपत्रों से लाभान्वित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जन समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण प्राथमिकता है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। शिविर 30 जनवरी तक सभी विकासखण्डों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर लाभ प्राप्त कर सकें।

बैरांगना न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। बैरांगना न्याय पंचायत में बुधवार को “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में दर्ज 162 शिकायतों में से 78.5 प्रतिशत का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

42 में से 11 शिकायतों का किया निस्तारण
उत्तरकाशी। विकासखण्ड मोरी की न्याय पंचायत नानई में बुधवार को जन सेवा शिविर आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह की अध्यक्षता में शिविर में 42 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 59 लोगों का शुगर और ब्लड प्रेशर परीक्षण किया, राजस्व विभाग ने 20 प्रमाण पत्र जारी किए, जबकि कृषि व उद्यान विभाग ने उपकरण और दवाइयां उपलब्ध कराईं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार आज से
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की शुरुआत 18 दिसंबर को गंगा भोगपुर मल्ला से की जा रही है। अभियान का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाना और समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। बहुउद्देशीय शिविरों में अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे। जनपद की 115 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से शिविर लगाए जाएंगे।