श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित बीसीए छात्रों के लिए आयोजित हुआ भव्य दीक्षारंभ समारोह

माननीय कुलपति प्रो. एन0के0 जोशी जी का प्रेरणादायक संबोधन, छात्र-छात्राओं को सफलता की नई दिशा देने वाला अनुभव।

DESK THE CITY NEWS
टिहरी। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित बीसीए के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, फैकल्टीगण, एवं वरिष्ठ बी0एसी0ए0 के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवोदित विद्यार्थियों का स्वागत करना, उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षिक वातावरण से परिचित कराना, और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने नवप्रवेशित छात्रों को संबोधित किया। कुलपति प्रो. जोशी ने बताया कि बीसीए पाठ्यक्रम अब ‘BCA in AI and ML’ के नाम से संचालित हो रहा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पर केंद्रित है। उन्होंने छात्रों को छोटे-छोटे AI प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और स्वयं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निशुल्क कोर्सेज सीखने की सलाह दी।
माननीय कुलपति महोदय ने AI के विभिन्न आयामों पर विस्तृत व्याख्यान दिया, जिसमें Python प्रोग्रामिंग भाषा, क्लाउड कंप्यूटिंग, AI का परिचय, डेटा साइंस, और IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) जैसे विषय शामिल थे। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र भविष्य की तकनीकी दुनिया के स्तम्भ हैं और विद्यार्थियों के लिए विशाल अवसर प्रस्तुत करते हैं। छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रो0 जोशी ने कहा कि छात्र जीवन में परिश्रम का बड़ा महत्व है परिश्रमी छात्र को सफलता निश्चित रूप में प्राप्त होती है। अनुशासित छात्र परिश्रम के माध्यम से जीवन में नयी ऊचाईयां प्राप्त करता है। अनुशासन और दक्षता छात्र जीवन में सफलता के मूल मंत्र हैं।
प्रो0 जोशी ने छात्रों को बताया कि वे अपने आप को पहचानें और कभी भी असंभव को संभव बनाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा, आपका मोबाइल फोन केवल मनोरंजन का साधन नहीं है। इसे सीखने और आत्मविकास के लिए भी उपयोग करें। छात्र-छात्राओं को 75% उपस्थिति बनाए रखने के नियम का पालन करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। दीक्षारंभ कार्यक्रम ने नव प्रवेशित छात्रों में जोश और आत्मविश्वास का संचार किया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट के अतिरिक्त बी0सी0ए0 फैकल्टी संजय तिवारी, राहुल सुयाल, प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल एवं बी0सी0ए0 के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *