विकासनगर डाकपत्थर ग्राम पंचायत की कूड़े की समस्या से ग्रामवासी परेशान

विकासनगर। जल विद्युत निगम एवं ग्राम पंचायत तालमेल न होने के कारण ग्राम वासियों के लिए कूड़ा मुसीबत बना हुआ है बताया जा रहा है कि विगत कई वर्षों से जल विद्युत निगम सरकारी आवासीय कॉलोनी का कूड़ा कलेक्शन कर ग्राम पंचायत के डंपिंग जोन में डालते थे परंतु वर्तमान प्रधान के द्वारा कॉलोनी का कूड़ा डंपिंग जोन में डालने से मना कर दिया जल विद्युत और ग्राम पंचायत के आपसी तालमेल न होने के कारण पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जगह-जगह कूड़े की ढेर दिखाई दे रही है राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर में कई सो बच्चे अध्यनरत है जिनको पठन-पाठन में बड़ी समस्या हो रही है। विद्यालय के आसपास कूड़े का ढेर लगा हुआ है लेकिन संबंधित विभाग इस कूड़े का निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है पंचायत के अंदर गंदगी का अंबार लग चुका है बरसात के समय में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का ग्राम पंचायत के लोगों को सामना करना पड़ रहा है सूत्र से पता चला है कि कूड़ा निस्तारण व उठान के लिए जल विद्युत निगम के द्वारा लाखों रुपए की प्रतिवर्ष टेंडर किए जाते हैं लेकिन संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार के मिली भगत से उक्त कूड़े का निस्तारण नहीं किया जाता और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है हैरानी की बात है लाखों का टेंडर होने के बाद भी पंचायत की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है उधर ग्राम पंचायत को भी कूड़ा निस्तारण हेतु बजट का परिधान है लेकिन ग्राम पंचायत भी कूड़े का निस्तारण करने के लिए तैयार नहीं है डाकपत्थर ग्राम पंचायत की गंदगी से बुरी दशा हो रही है स्थानीय निवासी का कहना है दिनेश कुमार विजय मैहार गुलाब नेगी सुमित्रा आशा ग्रामीणों का कहना है डाकपत्थर में फैली गंदगी का ग्राम पंचायत जल विद्युत निगम को जल्द से जल्द निस्तारण करना चाहिए जिससे आमजन इस समस्या से निजात पा सके।