राज्यपाल ने यंग लीडर्स को दिया बी द नेचुरल, विजनरी, आत्मनिर्भर, इनोवेटिव होने का मूल मंत्र

राज्यपाल ने यंग लीडर्स को दिया बी द नेचुरल, विजनरी, आत्मनिर्भर, इनोवेटिव होने का मूल मंत्र


देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा गुरुवार को लोक भवन में आगामी 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तराखण्ड के प्रतिभागी दल को फ्लैग ऑफ किया गया।
राज्यपाल ने युवाओं और प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि भारत का युवा केवल डेमोग्राफी डिविडेंड ही नहीं, बल्कि डेमोग्राफी ड्राइविंग फोर्स भी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना लक्ष्य तय करें, अपने मिशन और दैनिक अनुभवों को अपनी दैनिक डायरी में नोट करें। कहा कि आप लोगों को जो उत्तराखण्ड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उसका बेहतर लाभ उठाएं। जो अनुभव आप वहां से पाएंगे उनको अपने सहपाठियों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी साझा करें क्योंकि एक लीडर केवल अपने बारे में नहीं सोचता वह सभी लोगों के हित के बारे में सोचता है और आप लोगों को आगे जाकर देश का नेतृत्व करना है।
राज्यपाल ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड आध्यात्मिक, योग और तप की भूमि है, यहां की संस्कृति- परंपरा, आतिथ्य- सत्कार, जड़ी- बूटी सभी में मौलिकता पाई जाती है और उन सभी की अलग पहचान है। आपको भी इसी तरह अपनी अलग पहचान बनानी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का वर्ष तकनीक के आधिक्य का होने वाला वर्ष है, इसीलिए अपने को स्किल्ड करो, खुद का एक अलग औरा बनाओ, अपनी सोच, विचार और धारणा को बड़ा करो, क्योंकि विकसित भारत के युवा की सोच भी बड़ी, व्यापक और विकसित होनी चाहिए। इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. आशीष चौहान, अपर निदेशक राकेश डिमरी सहित संबंधित युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *