सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं
रूद्रप्रयाग। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को ग्राम फलासी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली और जिला समाज कल्याण अधिकारी टी.आर. मलेठा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने भारी बारिश से हुए नुकसान, पीएमजीएसवाई सड़क की मरम्मत और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता जैसी समस्याएं उठाईं। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों ने राशन कार्ड, समाज कल्याण योजनाएं, मनरेगा के जॉब कार्ड और बजट डिमांड प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी। साथ ही, ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।