पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर सरकार कर रही है सतत कार्य: मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दीपावली महोत्सव-2025 में प्रतिभाग किया और लक्की ड्रॉ विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने सभी पत्रकारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपों का यह पर्व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह भरता है। पत्रकार भी दीपों की तरह समाज को रोशनी देने का कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमि आवंटन की कार्यवाही गतिमान है और जल्द ही क्लब के लिए भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने राज्य आंदोलन से लेकर आज तक उत्तराखंड के विकास में अपनी लेखनी से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के प्रति संवेदनशील है। पत्रकार पेंशन योजना के तहत कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है। पत्रकारों के स्वास्थ्य हेतु शिविरों का आयोजन, मीडिया सेंटर्स के आधुनिकीकरण और प्रेस क्लबों के सशक्तिकरण पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया और कहा कि ’विकसित भारत व विकसित उत्तराखंड’ के निर्माण के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देना आवश्यक है।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला, दायित्वधारी हेमराज बिष्ट, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र डसीला सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।