महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: ऋतु खंडूरी
कोटद्वार। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना दुगड्डा ने रोटरी क्लब, कोटद्वार में महिला एवं बाल पोषण मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को पोषण व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में नवजात बच्चों को महालक्ष्मी किट, किशोरियों को किशोरी किट और कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। गोदभराई और अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुए।