सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सरकार है प्रतिबद्ध
हरिद्वार। राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों के हित में लिए गए निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया। रविवार को राज्य अतिथि गृह डामकोठी में आयोजित बैठक में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की।
भगवत प्रसाद मकवाना ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार सफाई कर्मचारियों और अनुसूचित जाति समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। मैन्युअल स्कैवेंजर्स के पुनर्वास हेतु सब्सिडी युक्त ऋण योजना, मृतक आश्रितों के 859 पदों पर नियुक्ति और अस्थाई कर्मचारियों के वेतन में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं। उन्होंने आउटसोर्स और ठेका आधारित कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी, पीएफ और ईएसआई लाभ सुनिश्चित करने की भी मांग की। राज्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को वाल्मिकी समाज की बस्तियों में बहुद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि अधिकतम लाभार्थी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। बैठक में एसडीएम जितेन्द्र कुमार, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।