अनियोजित निर्माण पर रोक और क्षेत्रफल के आधार पर विधानसभा परिसीमन करे सरकार: दिवाकर भट्ट
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने राज्य में अनियोजित निर्माण रोकने और विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर करने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपदाओं के कारण खेती, खलिहान और आवासीय ढांचे को भारी नुकसान हो रहा है।
भट्ट ने कहा कि राज्य में पलायन बड़ी समस्या है और इसे रोकने के लिए रोजगार सृजन और खेती के बेहतर प्रबंधन पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने सुझाव दिया कि छोटे-छोटे डेम बनाकर जल संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सकता है, जिससे बिजली उत्पादन के साथ युवाओं को स्थानीय रोजगार मिलेगा। पूर्व मंत्री ने जंगली जानवरों से किसानों को हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने राज्य में आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाने और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने पर जोर दिया। दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड जल संपदा से समृद्ध राज्य है और बहते पानी का उपयोग कर नई योजनाएं बनाकर क्षेत्रीय विकास को गति दी जा सकती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उत्तराखंड के गठन में हुए बलिदानों को याद रखते हुए ठोस और दीर्घकालिक विकास योजनाओं पर काम किया जाए।