राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग नवनिर्मित परिसर में स्थानांतरित
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग का शिक्षण कार्य अब अस्थायी परिसर से स्थानांतरित होकर चोपड़ा तोक, ग्राम जवाड़ी स्थित नवनिर्मित भवन में प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व प्रधानपति जगदंबा प्रसाद नौटियाल व भगवती प्रसाद नौटियाल ने शिक्षकों और छात्रों का अभिनंदन किया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थानांतरण उच्च शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि परिसर के सतत उन्नयन के लिए समुदाय और महाविद्यालय के बीच सहयोग आवश्यक रहेगा।