महिला अधिकारियों संग बालिकाओं ने ली सेल्फी
रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत संकल्प कार्यक्रम में विशेष ’’सेल्फी अभियान’’ आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व पदों पर पहुँच चुकी महिला अधिकारियों से प्रेरणा दिलाना रहा। छात्राओं ने अधिकारियों संग सेल्फी लेकर आत्मविश्वास और उत्साह पाया। इस दौरान नामांकन अभियान भी चलाया गया ताकि अधिक बालिकाएं उच्च शिक्षा से जुड़ें। कार्यक्रम में ’’पायल सिंह (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), डॉ. मीनल गुलाटी (अधिशासी अभियंता), दीप्ति चमोली (जिला सूचना विज्ञान अधिकारी)’’ व ’’रागनी (प्रधानाचार्य, जीआईसी अगस्त्यमुनि)’’ मौजूद रहीं।