भूवैज्ञानिको ने किया दुरस्त तहसील मोरी के ग्राम दणगाण गांव का निरीक्षण

भूवैज्ञानिको ने किया दुरस्त तहसील मोरी के ग्राम दणगाण गांव का निरीक्षण

        उत्तरकाशी। पिछले अगस्त माह से जनपद में आयी आपदा के कारण भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी द्वारा लगातार जनपद के आपदा प्रभावित ग्रामों का भूगर्भीय निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें प्रभावित परिवारों से लगातार संवाद कर उनके परेशानियों व क्षति का आंकलन कर अपनी आख्या जिलाधिकारी उत्तरकाशी को दी जा रही है। जनपद के भटवाड़ी, डुंडा, बडकोट व मोरी क्षेत्र के दो दर्जन गांवो का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। अवशेष ग्रामों का जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा। ग्राम दणगाण गाँव में भूधसाव होना पाया गया है जिसमें कई तोको के भवनों में दरारे व क्षतिग्रस्त पाये गये है तथा मुख्य गांव के ऊपरी भूभाग से भूस्खलन जोन एक्टिव पाया गया है जिससे भवनों को खतरा हो सकता है। भूवैज्ञानिक द्वारा बताया गया है कि गांव के अंतर्गत कई बरसाती नाले प्रवाहित हो रहे है जिनमें बरसात में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण भूमि में कई स्थानों में कटाव हो रहा है जिससे धंसाव की स्थिति बन रही है। अधिक प्रभावित तोको के परिवारों का विस्थापन की कार्यवाही की जाएगी।
भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान भूवैज्ञानिक द्वारा ग्रामीणों को बरसाती गदेरों व डिप्रेशन वाले भागो से दूर भवन निर्माण किये जाने व अधिक ढालदार भूभाग पर भवन निर्माण न किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है। गाँव में भूवैज्ञानिक उत्तरकाशी प्रदीप कुमार द्वारा स्थलीय भूगर्भीय निरीक्षण ग्राम प्रधान सहित स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *