टैंट-कैटरिंग व्यवसाय से कमा रहीं हर माह 30 से 40 हजार

पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम घंडियाल की गायत्री पटवाल आज क्षेत्र की सफल उद्यमी महिला के रूप में जानी जाती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ग्रामोत्थान परियोजना के सहयोग से उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार किया है।
पहले गृहकार्य और खेती तक सीमित रही गायत्री ने वर्ष 2023 में टैंट-कैटरिंग व्यवसाय शुरू किया। परियोजना के तहत उन्हें 75 हजार की सहायता राशि और 1 लाख का बैंक ऋण मिला, जिससे उन्होंने 4.93 लाख की लागत से अपना उद्यम खड़ा किया। अब वे हर माह करीब 1 लाख की आय अर्जित कर 30 से 40 हजार रुपये का शुद्ध लाभ कमा रही हैं। गायत्री बताती हैं कि ग्रामोत्थान परियोजना से मिला प्रशिक्षण और सहयोग उनके व्यवसाय को गति देने में सहायक रहा। परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट के अनुसार, गायत्री की सफलता ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।