रॉक क्लाइम्बिंग और रिवर क्रॉसिंग का दिया प्रशिक्षण

उत्तरकाशी। पर्यटन विभाग उत्तरकाशी द्वारा आयोजित दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन प्रतिभागियों को रॉक क्लाइम्बिंग और रिवर क्रॉसिंग की तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। तेखला स्थित रॉक क्लाइम्बिंग क्षेत्र में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को पर्वतारोहण सुरक्षा नियम, रस्सियों के उपयोग, बेल्ट बांधने की तकनीक और चढ़ाई के दौरान संतुलन बनाए रखने के गुर सिखाए। साथ ही आर्टिफिशियल क्लाइम्बिंग और रिवर क्रॉसिंग की बारीकियों की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षक दिनेश रावत ने बताया कि शिविर में ममता रावत, मेहंदर सिंह, कविता रावत, राजकुमार और अरविंद महर सहित छह प्रशिक्षकों की टीम प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
