योगाग्यास के माध्यम से दिया ’’करें योग, रहें निरोग’’ का संदेश
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। वार्ड नंबर 32 डांग में पार्षद पंकज कुमार सती द्वारा जारी योग शिविर के सातवें दिन के अभ्यास सत्र में महापौर आरती भंडारी ने लोगों के साथ योगाभ्यास कर ’’करें योग, रहें निरोग’’ का संदेश दिया। इस अवसर पर योगाचार्य सूरज बडोनी ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस दौरान कमलेश सेमवाल, मधुसूदन सेमवाल, गिरीश चंद्र, विजेंद्र नेगी, उदय सिंह कंडवाल, अरुण बहुगुणा, सकलानंद सती, युक्ति सती, सरिता चौहान, शांति चौहान आदि उपस्थित थे।
वेद पुराण एवं नदी सभ्यता पर दिया व्याख्यान
अगस्त्यमुनि। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की नमामि गंगे इकाई द्वारा मंगलवार को बनियाडी गांव स्थित महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय योग शिविर तथा वेद, पुराण एवं नदी सभ्यता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट ने वेद पुराण व नदी सभ्यता पर व्याख्यान दिया। इस दौरान सभासद कमल राणा, नोडल अधिकारी डॉ. ममता भट्ट, डॉ. तनुजा मौर्य, प्राध्यापक डॉ. सीताराम नैथानी, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. सुधीर पेटवाल आदि उपस्थित थे।