अभियान चलाकर दी नशा न करने की हिदायत
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर पुलिस, एएनटीएफ, एसओजी और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने विधौली और पौंधा क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने हॉस्टल, पीजी और दुकानों की जांच कर संचालकों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी प्रकार के नशे की गतिविधि पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।