आग लगने से गौशाला जलकर हुई खाक

DESK THE CITY NEWS
विकासनगर। कुल्हाल ग्राम पंचायत के धोला तप्पड़ गुर्जर बस्ती में एक गौशाला में आग लगने से पूरी गौशाला जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि पशुओं को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार शफी मोहम्मद की गौशाला में आग लग गई। आग की सूचना तुरंत गुर्जर बस्ती में मिलते ही वन गुर्जरों के द्वारा उसमें बंदी पशुओं को तुरंत बाहर निकल गया। जिससे पशुओं की जान की हानि नहीं हुई। सफी मोहम्मद ने बताया पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही निर्वाचित प्रत्याशी द्वारा विजय रैली निकली गई, जिसमें आतिशबाजी करते हुए पटाखे की चिंगारियां गुर्जर बस्ती के गौशाला में पहुंची और आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।