बास्केटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल विश्वविद्यालय और सेंट थेरेसस विजेता
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अवसर पर रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बास्केटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान वर्ग में गढ़वाल विश्वविद्यालय ने एनआईटी उत्तराखंड को हराया, जबकि विद्यालयी वर्ग में सेंट थेरेसस कॉन्वेंट स्कूल ने भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल को पराजित किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में के.एस. पटवाल और डी.पी. नौटियाल को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो. आर.एस. नेगी, प्रो. जे.पी. मेहता और रोटरी क्लब पदाधिकारी मौजूद रहे।