करोड़ों खर्च होने के बावजूद खतरे में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की बडेथी ओपन टनल
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडेथी में करोड़ों रुपए की लागत से बनी ओपन टनल आज खतरे के घेरे में है। लगातार बारिश के चलते यहां भूस्खलन हो रहा है, जिससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। यह टनल एनएचआईडीसीएल द्वारा लगभग 50 करोड़ की लागत से बनाई गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टनल के ऊपर पर्याप्त सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए, जिससे जमीन धंस रही है। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने ओपन टनल का स्थलीय निरीक्षण किया और बीआरओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।