देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों का रहा अहम योगदान
हरिद्वार। देश के स्वतंत्रता संग्राम सैनियों तथा शहीदों की याद में कोतवाली हरिद्वार के सामने भल्ला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मदन कौशिक, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा देश के अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।
शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को नमन् करते हुये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया। उनके इस बलिदान को सदेव स्मरण किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देश के अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान फलस्वरूप ही हमे आज़ादी मिली है।
विधायक मदन कौशिक ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिन्होंने अपने परिवारों की परवाह न करते हुए सिर्फ देश को आजाद करने के बारे में अपने प्राणों का बलिदान दिया, ऐसे वीर बलिदानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
मेयर किरण जैसल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद श्री जगदीश वत्स को नमन करते हुए कहा कि शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर ही भारत माता को आजाद कराया है।
इन्हें किया गया सम्मानित
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके आश्रितों भारत भूषण, मुरली मनोहर, गोपाल नारसन, अनिल गिरी, सुरेंद्र सैनी, मुकेश त्यागी, सुनील जोशी, बाल किशन कोरी, विकास कंबोज, नवीन, श्याम सुंदर सचदेवा, राजन कौशिक, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, अर्जुन सिंह, रविंद्र शर्मा, सचिंद्र गिरी, प्रतिभा रोहिल्ला, विजयलक्ष्मी, सुनीता त्यागी, रीता गुलाटी, देशबंधु, ऋषि त्यागी, अरुण कंबोज, आशु सिंह, विशाल अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल ,पार्षद हिमांशु गुप्ता, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद शोहित शेट्टी, पार्षद दीपक ,पार्षद सचिन आदि को भी सम्मानित किया गया।