लंबगांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
लंबगांव। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा नगर पंचायत लंबगांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ और पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष युद्धवीर राणा ने किया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित कोहली ने बताया कि केंद्र में नगर व आसपास की 25 युवतियों को तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भान सिंह नेगी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रजवंत रांगड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।