निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 31 को
पौड़ी। स्व. राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट 31 अगस्त को राइंका डडोली, थलीसैंण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग व आंखों के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। शुगर, फेफड़ों व लिवर की जांच सहित आधुनिक मशीनों से सभी टेस्ट निशुल्क होंगे और दवाइयां भी दी जाएंगी। अध्यक्ष विजय रावत ने ग्रामीणों से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की।