चार वरिष्ठ अधिकारी बने अपर शिक्षा निदेशक
देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग में लंबे समय से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करते हुए शासन ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को अपर शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मंजूरी के बाद विद्यालयी सचिव रवीनाथ रामन ने आदेश जारी किए।
पदोन्नत अधिकारियों में गजेन्द्र सिंह सोन को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा (कुमाऊं मंडल), कुलदीप गैरोला को अपर शिक्षा निदेशक निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा तथा अतिरिक्त रूप से अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा का प्रभार दिया गया है। शिव प्रसाद सेमवाल को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं मंडल) और आनंद भारद्वाज को अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है।