गढ़वाल विवि में चार प्रोफेसर बने सीनियर प्रोफेसर, 40 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पदोन्नति
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कार्य परिषद (ईसी) की बैठक कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. डीएस नेगी, भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. एससी नैनवाल और राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. एम.एम. सेमवाल व प्रो. हिमांशु बौडाई को सीनियर प्रोफेसर बनाने का अनुमोदन दिया गया।
इसके अलावा 40 असिस्टेंट प्रोफेसरों को पदोन्नति मिली हैकृ13 का लेवल 11 से 12 और 27 का लेवल 10 से 11 किया गया। बैठक में 90 प्राविजनल पीरियड में लगे शिक्षकों का स्थायीकरण, 4 सहायक कुलसचिव, 1 प्रोग्रामर, 2 लाइब्रेरियन, 1 डिप्टी लाइब्रेरियन और 1 सहायक खेल निदेशक के स्थायीकरण का भी अनुमोदन किया गया। कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग भर्ती प्रक्रिया और रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई भी गतिमान है।