देवप्रयाग में हिंडोलाखाल इंडोर स्टेडियम का हुआ शिलान्यास

देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने हिंडोलाखाल में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना की कुल लागत 904.88 लाख रुपये है और यह क्षेत्र में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विधायक कंडारी ने कहा कि स्टेडियम युवाओं के खेल और अन्य गतिविधियों के विकास में सहायक होगा तथा क्षेत्र की खेल संरचना को मजबूत करेगा। उन्होंने परियोजना के शीघ्र पूर्ण होने और जनता को सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, जिला मंत्री, वरिष्ठ प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।