पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने लगाए धामी सरकार का भ्रष्टाचार के आरोप

पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने लगाए धामी सरकार का भ्रष्टाचार के आरोप

 

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं हैं। शनिवार को उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा कि सरकार द्वारा पहले तो जिला पंचायत वह क्षेत्र पंचायत में प्रशासक बैठकर बजट की बंदर बांट की गई उसके उपरांत चुनाव में देरी की सरकार के इशारे पर विपक्ष के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए सरकार धनबल बाहुबल से चुनाव जीतना चाहती है। कांग्रेस किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा आपदा के कारण पहाड़ी क्षेत्र में भारी नुकसान हो रहा है और सरकार चुनाव में मस्त है। सरकार ने आपदा की ओर ध्यान नहीं दिया सरकारी तंत्र सरकार का पिट्ठू बन गया है और चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली की तरह कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भारी एजेंसियों के द्वारा भार्ती के नाम पर घोटाला किया जा रहा है। बेरोजगार सड़कों पर है, उसके लिए सरकार रोजगार के साधन नहीं उपलब्ध करा पा रही है। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसके लिए आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव विकास शर्मा, पीसीसी मेंबर संजय जैन, जिला महामंत्री, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *