वन कर्मियों ने पकड़ी खैर की लकड़ी, तस्कर फरार
DESK THE CITY NEWS
कालाढूंगी (नैनीताल)। मुखबिर की सूचना पर वन कर्मियों ने बाइक पर खैर की लकड़ी की तस्करी करने वालों की घेरा बंदी कर दी, और बाइक सहित खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया, हालांकि लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे।
मामला तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज क्षेत्र का है, मुखबिर की सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के निर्देशन और उप वन क्षेत्राधिकारी गोपाल कृष्ण कपिल के नेतृत्व में रात्रि के समय ग्राम हजीरा मार्ग में वन कर्मियों के द्वारा नाकेबंदी कर दी गई, वन कर्मियों की भनक लगते ही दो तस्कर दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले, बाईकों में 15 नग खैर के बरामद किए गए खैर एवं ज़ब्त वाहनों को रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया है, रेंजर लक्ष्मण सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जा रहीं है। इस दौरान वन कर्मियों में पूरन चंद्र जोशी, ठाकुर दत्त, विनोद चंद्र, विवेक गोस्वामी, प्रशांत, कृष्ण पाल, अनिल, जगमोहन सिंह, कमलेश आदि उपस्थित रहे।।