वन विभाग ने किया जोंडला, अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार का रेस्क्यू

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जोंडला, अगस्त्यमुनि क्षेत्र के समीप 13 दिसंबर की रात्रि वन विभाग की टीम ने गुलदार (तेंदुआ) का सफल रेस्क्यू व ट्रैपिंग कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दिलाई। लंबे समय से गुलदार की सक्रियता के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।
उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पूर्व जोंडला (पाला मल्लि ग्राम) क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की घटना में गुलदार की संलिप्तता की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग ने सतत गश्त, तकनीकी निगरानी एवं सभी मानक कार्यविधियों के अनुरूप पिंजरा लगाकर निगरानी की। रणनीतिक प्रयासों के फलस्वरूप गुलदार को सुरक्षित रूप से ट्रैप कर लिया गया। रेस्क्यू के दौरान कोई जनहानि या संपत्ति क्षति नहीं हुई। पकड़े गए गुलदार को परीक्षण व आगे की कार्रवाई हेतु सुरक्षित रूप से विभाग के सुपुर्द किया गया है। अभियान में रेंजर एच.एस. रावत सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।