वन विभाग ने बढ़ाई रात्रि गश्त, ग्रामीणों को किया जागरूक

उत्तरकाशी। बाड़ाहाट वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मनेरी अनुभाग के मनेरी बांध कॉलोनी, मनेरी, विशनपुर व सैंज गांव में गुलदार और भालू की उपस्थिति की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त तेज कर दी है। गश्त के दौरान वनकर्मियों द्वारा पटाखे जलाकर जंगली जानवरों को दूर रखने के उपाय किए गए तथा ग्रामीणों को मानवदृवन्यजीव संघर्ष से बचाव संबंधी सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। गश्त टीम में वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी, वन दरोगा पिंगलदास, वन आरक्षी कुलदीप चौहान व प्रदीप पंवार, तथा बीट सहायक खुशपाल सिंह शामिल रहे।