भालू की सक्रियता, वन विभाग ने 18 सदस्यीय टीम गठित कर बढ़ाई निगरानी

रुद्रप्रयाग। उत्तरी जखोली रेंज के धरियांज एवं थाती-बड़मा क्षेत्र में भालू की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने रेंज अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया है। टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सघन निगरानी के साथ दिन-रात गश्त की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने ग्राम सभा धरियांज, थाती-बड़मा एवं मुन्ना देवल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर भालू से बचाव को लेकर जागरूक किया। महिलाओं को घास लेने के लिए अकेले न जाने तथा आवश्यक होने पर समूह में जाने की सलाह दी गई। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज सिदसौड़ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिकधार में छात्रों व शिक्षकों को वन्यजीव सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई और बच्चों को समूह में स्कूल आने-जाने की हिदायत दी गई। प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग रजत सुमन ने बताया कि क्षेत्र में ड्रोन और 10 कैमरा ट्रैप से निगरानी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से घरों के आसपास झाड़ियां साफ रखने, कचरा खुले में न फेंकने और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।