वन विभाग ने पकड़ी पांच कुंतल खैर की लकड़ी, तस्कर फरार

वन विभाग ने पकड़ी पांच कुंतल खैर की लकड़ी, तस्कर फरार

देहरादून। मुखबिर की सूचना पर तिमली रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने शनिवार तड़के खैर की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया। टीम ने कार्रवाई के दौरान लगभग पांच कुंतल खैर प्रकाष्ठ से भरी एक सेंट्रो कार (यूके-07-एल-1824) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (यूपी-11-सीएफ-9936) को बरामद किया है।
सूचना पर कुल्हाल अनुभाग की टीम ने कुंजाग्रांट के समीप रात करीब 2ः45 बजे संदिग्ध वाहनों को रोकने का प्रयास किया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर कुछ तस्कर अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गए। तलाशी के दौरान सेंट्रो कार में भारी मात्रा में खैर लकड़ी बरामद हुई। दोनों वाहनों को सीज कर मटक माजरी चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है। इस कार्रवाई में वन दरोगा धीरज कोटनाला, अंकित चौहान, जगबीर सैनी, बीट अधिकारी अमित कुमार व मेहंदी खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *