मयाली बाजार में भालू की गतिविधि पर वन विभाग अलर्ट

रूद्रप्रयाग। दक्षिणी जखोली रेंज के लस्या बीट क्षेत्र में मयाली बाजार के पास भालू देखे जाने पर वन विभाग ने तुरंत जन-जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। व्यापार संघ की मौजूदगी में स्थानीय व्यापारियों व आमजन को मानवदृभालू संघर्ष से बचाव के उपाय बताए गए। विभाग ने कूड़ा प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि खुले में कचरा न रखें क्योंकि इससे जंगली जानवर आकर्षित होते हैं। शाम-रात अकेले न घूमने, बच्चों व बुजुर्गों पर निगरानी रखने तथा किसी गतिविधि पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।