पहली बार एक ही ऑपरेशन में दोनों घुटनों का हुआ सफल प्रत्यारोपण
श्रीनगर गढ़वाल। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज के हेमवती नंदन बहुगुणा बेस अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। यहां पहली बार डॉक्टरों की टीम ने 76 वर्षीय रामेश्वरी देवी के दोनों घुटनों का एक साथ सफल प्रत्यारोपण किया। इससे पहले आमतौर पर एक बार में केवल एक घुटने का ऑपरेशन किया जाता था।
ऑपरेशन के बाद मरीज को मात्र तीन दिन में वॉकर की मदद से चलाया गया। अब उन्हें घुटनों में दर्द नहीं है और वे सहज रूप से चल-फिर सकती हैं। यह सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क की गई। ऑपरेशन टीम में सीनियर प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ.दया कृष्णा, पी.जी. रेजिडेंट डॉ.सुखजीत, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ.अजय विक्रम सिंह, डॉ.वंदना गेहरवाल, डॉ.मनीष ग्यारा और डॉ.दर्शन शामिल थे। प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने टीम को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि चिकित्सकों की दक्षता, टीमवर्क और समर्पण का परिणाम है, जिससे मरीजों को पहाड़ी क्षेत्रों में भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं।