कौशल विकास के लिए करें जॉब एक्स पोर्टल व यूथ हब का प्रचार-प्रसार
रुद्रप्रयाग। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास एवं शिशिक्षु समिति की दसवीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी जिला कौशल विकास योजना 2025-26 को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे रोजगार प्रयाग पोर्टल, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना, वैश्विक रोजगार योजना, एनएसडीसी जॉब एक्स पोर्टल और यूथ हब का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को पारंपरिक शिक्षा के साथ व्यावसायिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाए, जिसमें हैंडीक्राफ्ट, पशुपालन, पर्यटन, होम स्टे, हॉस्पिटेलिटी और एसएचजी आधारित उत्पाद शामिल हों। बैठक में आगामी ’इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2025’ में युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें समय से प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को भी कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ने और पर्यटन व स्वरोजगार से जोड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी सुमित चमोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।