बरसाती पानी की उचित निकासी के लिए 26 जुलाई तक करें उचित व्यवस्था
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग,गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस, पार्किंग व कूड़ा निस्तारण क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड श्रीनगर, नगर पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पौड़ी बाजार में श्रीनगर-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे नाली निर्माण और स्कपरों से मलबा हटाने के निर्देश दिये। कुछ दिन पूर्व अपर चोपड़ा के निवासियों ने सड़क किनारे नाली नहीं होने की वजह से हो रही परेशानियों की शिकायत की थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात का पानी लोगों के घरों में नहीं जाना चाहिए और पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एनएच खंड के अधिकारियों को तत्काल बाजार क्षेत्र में नाली बनाने और स्कपर खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े आठ किलोमीटर क्षेत्र में होने वाला यह कार्य 26 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तय तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र में जहाँ नाली नहीं है, वहां कच्ची नालियाँ बनायी जाएंगी। कुछ स्थानों में पक्की नाली और स्कपर हैं,इनका मलबा हटा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके बाद पर्यटन गृह आवास व नव निर्मित पार्किंग का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट,ईओ नगर पालिका पौड़ी शांति प्रसाद जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।