राहत: डीएम के प्रयासों से दूरस्थ गांवों तक पहुंचा खाद्यान्न

देहरादून। हालिया आपदा के बाद जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और पुनर्बहाली कार्यों में जुटा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की देखरेख में रायपुर सहित सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद फूलेत और छमरौली गांवों तक खाद्यान्न हेलीकॉप्टर से पहुँचाया गया, जबकि किमाड़ी में सस्ते गल्ले की दुकानों से वितरण किया जा रहा है। अब तक 1220 फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं।
पेयजल लाइनों की मरम्मत तेज़ी से जारी है और वैकल्पिक व्यवस्था से जलापूर्ति हो रही है। नंदा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त मोटर पुल की जगह लोनिवि वैकल्पिक पुल का निर्माण कर रहा है। सात लोनिवि और आठ पीएमजीएसवाई मार्गों को खोलने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन पूरा कर पुनर्निर्माण योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में जीवन जल्द सामान्य हो सके।
पेयजल लाइनों की मरम्मत तेज़ी से जारी है और वैकल्पिक व्यवस्था से जलापूर्ति हो रही है। नंदा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त मोटर पुल की जगह लोनिवि वैकल्पिक पुल का निर्माण कर रहा है। सात लोनिवि और आठ पीएमजीएसवाई मार्गों को खोलने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का आकलन पूरा कर पुनर्निर्माण योजनाओं के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में जीवन जल्द सामान्य हो सके।