पांच महीने पहले गायब हुआ नमक से भरा वाहन बरामद, माल सील

पांच महीने पहले गायब हुआ नमक से भरा वाहन बरामद, माल सील
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पांच महीने पहले गुजरात से उत्तरकाशी के लिए भेजा गया नमक से भरा वाहन संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। जिसे मंगलवार को विकासनगर मंडी से लोड कर कहीं ले जाया जा रहा था। इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा लोड किए जा रहे ट्रक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची सप्लाई इंस्पेक्टर ने माल को सील कर दिया।
पुलिस के अनुसार यह माल गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी का है, जिसके मालिक तनिष्क गुप्ता है। पूछताछ पर बताया कि यह माल मार्च में उनके गोदाम में आया था, यह माल गांधार फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड (आरोग्य एंटरप्राइजेज) गुजरात का है, जो कुल 2704 बैग है, जिसमें 30 बैग डैमेज है, जो हमने रिसीव किए थे, इस माल को बार बार कहने पर भी इन्होंने नहीं उठाया तो आज हम इस माल को गौशाला में डालने के लिए लोड करवा रहा था। ट्रक को माल सहित खड़ा कराया गया है, एवं गोदाम में रखा माल को भी जांच होने तक निगरानी के रख गया था। सूचना मिलने पर सप्लाई इंस्पेक्टर विकासनगर राखी वर्मा सप्लाई इंस्पेक्टर सहसपुर, कालसी जितेंद्र दत्त जोशी तथा सप्लाई इंस्पेक्टर विकासनगर रूरल राहुल बहुगुणा पहुंचे। टीम ने जांच होने तक इनके द्वारा गोदाम को सील कर दिया। जांच में प्रथम दृष्टया अवैध रुप से भण्डारित करने तथा वर्तमान में गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित होने वाले नमक के संबध किसी प्रकार का कोई अनुबंध पत्र उपलब्ध न होने तथा अवैध रुप से नमक का भण्डारण करने के संबंध तथ्य सही पाये, जिस पर आज तनिष गुप्ता भण्डारण स्वामी गुप्ता ट्रेडिग कंपनी  के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *