त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल संचालन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी सभागार में सम्पन्न हुई। यह रेंडमाइजेशन प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रतीक जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। सॉफ्टवेयर में जिले के कार्मिकों की डाटा फीडिंग की गई थी, जिनमें से प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराए जाने हेतु कार्मिकों का रेंडम चुनाव किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने अवगत कराया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ की नियुक्ति हेतु रेंडमाइजेशन किया गया।