होटल, कैफे व होमस्टे में किया फायर रिस्क निरीक्षण

गोपेश्वर/चमोली। जनसुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए फायर सर्विस विभाग ने बुधवार को गोपेश्वर, मण्डल एवं चोपता में होटल, लॉज, कैफे और होमस्टे का सघन फायर रिस्क निरीक्षण किया। प्रभारी फायर सर्विस राजीव सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान अग्निशमन उपकरण, विद्युत सुरक्षा, गैस सिलेंडर, आपातकालीन निकास मार्ग और आग सुरक्षा उपायों की जांच की गई। निरीक्षण में संचालकों को फायर सेफ्टी मानकों का सख्ती से पालन करने और उपकरणों को चालू रखने के निर्देश दिए गए। कमी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।