दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। कालसी ब्लॉक के अंतर्गत कोटी गांव के मुख्य बाजार में परचून की दुकान में सुबह आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कोटि बाजार में संतराम चौहान की परचून की दुकान है, जिसमें गैस सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक दुकान में आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों को मिलते ही सभी लोग इकट्ठा हुए, बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा कालसी थाना पुलिस को दी गई, पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंचकर घटने की जानकारी ली गनीमत रही आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई। पुलिस के जांच में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण दुकान में आग लगी