थत्यूड़ में मनाई गई स्व. महिमानंद कोली की पांचवीं पुण्यतिथि

प्रतिभा सम्मान और स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
थत्यूड़ (जौनपुर)। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित ब्लॉक सभागार में गुरुवार को सामाजिक चिंतक एवं छड़ी उद्योग के सूत्रधार स्वर्गीय महिमानंद कोली की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक दिवसीय बहुउद्देशीय शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्वराज विद्वान एवं घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।
समारोह में क्षेत्र की कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। एमबीबीएस की नीट परीक्षा 2024-25 में ऑल इंडिया 63वीं रैंक प्राप्त करने वाली सानिया बाडियाड़ी के माता-पिता को शॉल, स्मृति चिन्ह और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत मोलधार के सौरभ नौटियाल को सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने पर सम्मान मिला।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्यूड़ की छात्रा वर्तिका नौटियाल को हाईस्कूल में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज काटल की छात्रा कुमारी रवीना को इंटरमीडिएट में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किया गया।
रा.इ.का. बंगसील के सिद्धार्थ गौड़ को हाईस्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के आदित्य सजवान को इंटरमीडिएट में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा देहरादून के चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 230 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि स्व. महिमानंद कोली क्षेत्र के प्रख्यात सामाजिक चिंतक रहे हैं। उन्होंने छड़ी उद्योग को नई पहचान दी। उनकी स्मृति में यह आयोजन प्रेरणादायक है।
वहीं विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि स्व. कोली के पुत्र भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोहली द्वारा लगातार जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। पिछले चार वर्षों में 2200 लोगों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल चुका है जो सराहनीय है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. स्वराज विद्वान ने भी अपने विचार रखे और कहा कि समाज सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोहली ने बताया कि उनके पिता के आदर्शों से प्रेरित होकर वे सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, ज्येष्ठ उप प्रमुख जयकृष्ण उनियाल, जिला पंचायत सदस्य ममता रावत, तहसीलदार धनोल्टी बिरम सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश बिष्ट, ग्राम प्रधान सरस्वती रावत, सामाजिक कार्यकर्ता खेमराज भट्ट, सुरजीत मनवाल, विजेंद्र सिंह पंवार अर्जुन बढ़ियाडी समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवाण एवं शेर सिंह डोगरा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *